पत्नी ( मायके से फोन पर) -
पत्नी ( मायके से फोन पर) - जानू क्या कर रहे हो ?पति - बस पैसा जोड़ रहा हूं।
पत्नी - सच, मैं जानती थी सोना सस्ता हो गया है और आपको मेरे नेकलेस की चिंता सता रही होगी और मेरे न्यू एंड्रॉइड फ़ोन के लिए आप पैसा जोड़ रहे हो ना? आप कितने अच्छे हो ?
अपना ख्याल रखना और खाना आप अच्छे से खाना।
पति - नहीं रे पगली, 20 रूपये का नोट फट गया है,
उसको जोड़ रहा हूं , टेप लगा के।
कोई बड़ा काम जरूर करूँगा,
जिस दिन मैं सुबह सोचता हूँ कि आज कोई बड़ा काम जरूर करूँगा,उसी दिन मुझे मेरी माँ....
धनिया, पुदीना और दही लेने बाजार बाजार भेज देती है।
मैं रोज नहाती हूँ
लड़की - कितनी भी ठण्ड क्यों ना पड़े लेकिन मैं रोज नहाती हूँ।लड़का - अच्छा, अरे मैं तो ठण्ड में दो बार नहाता हूँ।
लड़की - अरे वाह, तुम तो बहुत हिम्मत वाले हो।
लड़का - नहीं पगली, मैं दो बार नहाता हूँ लेकिन महीने में।
लड़की बेहोश।
दुल्हन की विदाई
पप्पू - दुल्हन की विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा, और तभी दुल्हन ने दूल्हे को जोरदार थप्पड़ मार दिया।गप्पू - लेकिन क्यों भाई?
पप्पू - क्योंकि उसकी रिंगटोन थी,"दिल में छुपा के प्यार का अरमान ले चले, हम आज अपनी मौत का सामान ले चले।"
-------------------------------------
ये भी पढ़ें -
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
No comments:
Post a comment