दही में से जब मक्खन निकल आया तो बहु ने अपनी सास से कहा - माँ जी दही में से मक्खन निकल आया है कहाँ रखूँ?
सास बोली - बहू, ये नाम (मक्खन) कभी मत लेना, ये तेरे ससुर का नाम है। हमारे यहाँ बड़ों का नाम नहीं लेते।
बहू - ठीक है माँ जी, मैं समझ गयी।
अगली बार बहू ने फिर दही मथा, उसमे से मक्खन निकला तो बहू ने पूछा - "माँ जी दही में से ससुर जी निकल आये हैं, कहाँ रखूँ?"
पप्पू को जेल जाना पड़ा
ऋषि कपूर की वजह से पप्पू को जेल जाना पड़ा।दोस्तों ने पूछा - क्यों?
पप्पू ने कहा - ऋषि कपूर की गिटार वाली मूवी 'क़र्ज़' से inspire होकर बहुत सारा क़र्ज़ ले लिया।
दोस्त बोले - फिर रिटर्न क्यों नहीं किया?
पप्पू - क्योंकि किसी ने क़र्ज़ रिटर्न बनायीं ही नहीं।
धनिया और पुदीने में फर्क नहीं पता
पापा (गुस्से में) - तुझे अक्ल ही नहीं है, एक काम ठीक से नहीं कर सकता तू, तुझे 'धनिया' के पत्ते लाने बाजार भेजा था और तू ये 'पुदीना' लेकर आया है। तुझे धनिया और पुदीने में फर्क नहीं पता। कैसा बेवकूफ पैदा हुआ है घर में।पप्पू - पापा ये तो 'मैथी' है, धनिया दूसरे थैले में है।
कुछ पुण्य कमाने
कुछ पुण्य कमाने के लिए रात को मैं गरीबों में कम्बल बांटने गया। एक गरीब ने मेरा हाथ पकड़ लिया और बोला...."बाबू जी कम्बल तो मिल ही जाता है, आप एक पउआ दिलवा दो, बड़ी मेहरबानी होगी।"
आप शादीशुदा हो
आंधी-तूफ़ान और तेज़ बारिश हो रही थी। एक आदमी pizza hut से पिज़्ज़ा लेने आया।दुकानदार - आप शादीशुदा हो भाईसाहब?
आदमी - अरे हाँ यार, ऐसे तूफ़ान में कौन सी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी।
-----------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
----------------------------------
No comments:
Post a comment