iPhone X की कीमत
वैसे iPhone X की कीमत देख के लगता है कि,जब इसका Display खराब होगा तो उस फोन का मालिक दुआ करेगा कि,
"हे भगवान् आँखें ही खराब हुई हो…मेरा फोन खराब ना हुआ हो।"
कहाँ जाना है?
एक बस गांव की सड़क से होकर गुजर रही थी।तेजी से आ रही बस को सड़क किनारे खड़ी औरत ने हाथ दिखाकर रोका।
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा - कहाँ जाना है?
औरत बोली - जाना कहीं नहीं है, बच्चा बहुत रो रहा है, जरा पों-पों बजा दो।
एक बार बाबा जी किसी महफिल में गए
एक बार बाबा जी किसी महफिल में गए। वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे।बाबा ने कहा - देखो हम फकीर लोग हैं, आप लोग हमारा मजाक न उड़ाएं।
ये सुनकर सब लोग खूब जोर जोर से हँसे,
और अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया,
उनको लगा वे अंधे हो गए।
वो सब बाबा जी के पैरों मे गिर पड़े और बोले - बाबा जी हमें माफ कर दो, हमसे गलती हो गयी।
बाबा जी ने अपना जूता उतारा और सबको एक-एक मारा और बोले - सालों, लाइट चली गई हैं, कोई जनरेटर चालू करो मुझे कुछ दिखाई नही दे रहा हैं।
ऐसी किसी जगह का नाम बताओ
टीचर - ऐसी किसी जगह का नाम बताओ? जिसे आदमी ही बनाता है, लेकिन फिर भी वो वहां नहीं जा सकता?पप्पू - सर जी, 'महिला शौचालय'।
हीरा हीरे को काटता है
एक बार मेरा एक दोस्त बहुत ज्ञानचंद बन रहा था बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था,और कह रहा था - दोस्तों, हीरा हीरे को काटता है, लोहा लोहे को काटता है, जहर जहर को काटता है... तभी उसे पीछे से आकर एक कुत्ते ने काट लिया।
इस बात से हमें शिक्षा मिलती है कि - कुत्ता किसी को भी काट सकता है।
------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
--------------------------------------
No comments:
Post a comment