एक रात बहुत तेज बारिश हो रही थी।
एक बहुत ही बुजुर्ग और बीमार दिखने वाली महिला बरेली से मुरादाबाद जाने वाली बस में बैठी।
महिला (कंडक्टर से) - रामपुर आ जाए, तो बता देना बेटा।
कंडक्टर - ठीक है माता जी।
लेकिन कंडक्टर महिला को बताना भूल गया और बस रामपुर से आगे निकल गई।
महिला - रामपुर आ गया?
कंडक्टर - माता जी, वो तो बहुत पीछे रह गया।
महिला (रोती हुई) - मुझे वापस ले चल बेटा।
महिला को इतना रोता देख सभी यात्रियों ने कंडक्टर से बस वापस रामपुर ले जाने को कहा।
रामपुर पहुंचने पर कंडक्टर बोला - माता जी, रामपुर आ गया। आप उतर जाओ।
महिला - क्यों उतर जाऊँ बेटा?
कंडक्टर (हैरान होकर) - अगर आपको उतरना नहीं है तो आपने बस वापस रामपुर लाने को क्यों बोला?
महिला - मुझे डॉक्टर ने कहा था कि रामपुर पहुंचकर दवाई खा लेना। दो मिनट रुक, दवाई खा लूँ फिर जाना तो मुरादाबाद ही है।
सब बेहोश।
गप्पू - किस से भाई?
पप्पू - अपना बस कंडक्टर रे, हमेशा कहता रहता है,
चलिए-चलिए आगे बढिये, बढ़ते रहिये।
जैसे सुबह तक वो इंसान जिन्दा ही नहीं रहेगा जिस से बात करनी थी।
"नए ज़माने में टच स्क्रीन का फोन आ जाने पर भी आप पुराना की पैड वाला मोबाइल क्यों रखते हो?"
तो मैंने कह दिया कि, "मैडम मुझे टच करने से ज्यादा दबाना अच्छा लगता है।"
बेचारी आगे कुछ नहीं बोल पायी।
पति - अरे वाह, बहुत बढ़िया है, कितने की ली?
पत्नी - 7500 रूपए की साड़ी के साथ फ्री में मिली, क्योंकि शर्ट बहुत अच्छी थी इसीलिए मजबूरी में साड़ी भी लेनी पड़ी।
पत्नी - गेहूं पीसने।
पति - मुझ पर ना सही पर कम से कम गेहूं पर तो रहम करो।
(इसके बाद पति आज बिना टिफिन लिए ऑफिस गया।)
-----------------------------------------
एक बहुत ही बुजुर्ग और बीमार दिखने वाली महिला बरेली से मुरादाबाद जाने वाली बस में बैठी।
महिला (कंडक्टर से) - रामपुर आ जाए, तो बता देना बेटा।
कंडक्टर - ठीक है माता जी।
लेकिन कंडक्टर महिला को बताना भूल गया और बस रामपुर से आगे निकल गई।
महिला - रामपुर आ गया?
कंडक्टर - माता जी, वो तो बहुत पीछे रह गया।
महिला (रोती हुई) - मुझे वापस ले चल बेटा।
महिला को इतना रोता देख सभी यात्रियों ने कंडक्टर से बस वापस रामपुर ले जाने को कहा।
रामपुर पहुंचने पर कंडक्टर बोला - माता जी, रामपुर आ गया। आप उतर जाओ।
महिला - क्यों उतर जाऊँ बेटा?
कंडक्टर (हैरान होकर) - अगर आपको उतरना नहीं है तो आपने बस वापस रामपुर लाने को क्यों बोला?
महिला - मुझे डॉक्टर ने कहा था कि रामपुर पहुंचकर दवाई खा लेना। दो मिनट रुक, दवाई खा लूँ फिर जाना तो मुरादाबाद ही है।
सब बेहोश।
माता पिता के बाद सबसे ज्यादा आगे बढ़ने की प्रेरणा
पप्पू - तुझे पता है माता पिता के बाद सबसे ज्यादा आगे बढ़ने की प्रेरणा मुझे इसी इंसान से मिली है?गप्पू - किस से भाई?
पप्पू - अपना बस कंडक्टर रे, हमेशा कहता रहता है,
चलिए-चलिए आगे बढिये, बढ़ते रहिये।
रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़तम हो जाने पर
रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़तम हो जाने पर कुछ लोग परेशान होकर ऐसे रिएक्ट करते हैं जैसे.....जैसे सुबह तक वो इंसान जिन्दा ही नहीं रहेगा जिस से बात करनी थी।
टच स्क्रीन का फोन आ जाने पर भी पुराना की पैड वाला मोबाइल
एक बार मैं बस सफर कर रहा था की तभी एक लड़की मुझसे बोली,"नए ज़माने में टच स्क्रीन का फोन आ जाने पर भी आप पुराना की पैड वाला मोबाइल क्यों रखते हो?"
तो मैंने कह दिया कि, "मैडम मुझे टच करने से ज्यादा दबाना अच्छा लगता है।"
बेचारी आगे कुछ नहीं बोल पायी।
साड़ी के साथ फ्री में मिली
पत्नी - सुनो जी, मैं आज आपके लिए शर्ट लायी हूँ।पति - अरे वाह, बहुत बढ़िया है, कितने की ली?
पत्नी - 7500 रूपए की साड़ी के साथ फ्री में मिली, क्योंकि शर्ट बहुत अच्छी थी इसीलिए मजबूरी में साड़ी भी लेनी पड़ी।
कम से कम गेहूं पर तो रहम करो
पति - कहाँ जा रही हो सुबह-सुबह?पत्नी - गेहूं पीसने।
पति - मुझ पर ना सही पर कम से कम गेहूं पर तो रहम करो।
(इसके बाद पति आज बिना टिफिन लिए ऑफिस गया।)
-----------------------------------------
यदि आपका अंगूठा भी ऐसा है तो आप पर होगी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा, नहीं होगी धन की
--------------------------------------------
--------------------------------------------
No comments:
Post a comment