मस्त जोक्स
बिहार राज्य के एक शहर में पैदा हुआ"21 किलो का बच्चा।"
पैदा होने के 1 घंटे में ही वो चलने लगा,
जी हाँ, ये बिलकुल सच्ची घटना लालू जी के घर की है, जब लालू जी के घर इस बच्चे ने जन्म लिया तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी।
ये अद्भुत बच्चा भैंस का था…।
ध्यान से पढ़ने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद
Bitcoin को लेकर पाकिस्तान बहुत ही टेंशन में है।
Bitcoin को लेकर पाकिस्तान बहुत ही टेंशन में है।बोल रहे हैं,"साला जो Currency दिखती नहीं है, उसको हम छापेंगे कैसे ?
कुछ तो भगवान से डरो
एक महिला दूधवाले से -भैया दूध में इतनी मिलावट क्यों कहते हो ? कुछ तो भगवान से डरो।दूधवाला - मिलावट की बात तो आप करो ही मत बहन जी अपनी FB वाली DP देखों और अभी अपनी शक्ल आईने में देखों,
भगवान क्या तुम खुद से डर जाओगी। शुक्र मनओ मेडम, हम उस पर कमेन्ट नहीं किये है…
लाओ चुपचाप भगौना दो।
मोदी भक्तों का आलम
मोदी भक्तों का आलम आप को पता ही होगा।कुछ तो इतने बड़े मोदी भक्त है कि, पूछो मत,
कल सुबह ट्रेन में मैंने एक आदमी से सिर्फ इतना ही कह दिया कि - "इस साल ठंडी बहोत है भाईसाहब।"
भाईसाहब तो भड़क गए और बोले - "क्यों काँग्रेस के समय नहीं होती थी क्या?"
पाकिस्तान हमसे 4 बार लड़ा है
पप्पू - एक बात समझ में नहीं आती मेरे !गप्पू - क्या भाई?
पप्पू - पाकिस्तान हमसे 4 बार लड़ा है, और जीता एक भी बार नहीं और किसी देश से तो वो लड़ा भी नहीं है। फिर भी उनके ऑफिसर की वर्दी पर इतने सारे मेडल होते है, ये मैडल उन्होंने किस खेल में जीते हैं।
-------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
----------------------------------
No comments:
Post a comment