दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि आजकल भारत में रहने वालों के लिए आधार कार्ड कितना जरूरी है। बैंक और लेन देन के कामों के आलावा अब स्कूल कॉलेज में एडमिशन तक हर काम के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड आपका सबसे जरूरी पहचान पत्र है, बैंक अकॉउंट, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना जरूरी है। जरा सोचिये ऐसे में अगर किसी का आधार खो जाये तो वो क्या करेगा। घबराइए नहीं दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि अगर आधार गुम जाये तो हमें क्या करना चाहिए।
इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं जहां आधार ऑनलाइन सर्विसेज में Retrieve Lost UID/ EID पर क्लिक करें । इसके बाद आपको दूसरे पेज पर सलेक्ट का विकल्प मिलेगा। अगर आपके आधार कार्ड की एनरोलमेंट स्लिप खो गयी है तो EID पर क्लिक करें और यदि आधार कार्ड खो गया है तो UID पर क्लिक करें।
------------------------------------------
याद रखें एनरोलमेंट नंबर
अगर आपके पास एनरोलमेंट स्लिप रखी हुई है तो अच्छी बात है, लेकिन अगर स्लिप नहीं है तो एनरोलमेंट नंबर याद रखें। क्योंकि एनरोलमेंट नंबर मुँह जुबानी याद रख पाना हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं है अतः बेहतर होगा कि आप अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी हमेशा सुरक्षित रखें।पुनः आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
यहां से करें डाउनलोड
UID/EID पर क्लिक करने के बाद आपको पूछी गयी सभी इन्फॉर्मेशन जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, e-mail आईडी आदि देनी होगी, जिसके बाद आपको एक यूआईडी नंबर मिलेगा। जिसके जरिए आप अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।------------------------------------------
-------------------------------------------
No comments:
Post a comment