बिना मोबाइल लिए
पप्पू - आज सुबह बिना मोबाइल लिए बाथरूम में फ्रेश होने चला गया।गप्पू - फिर क्या हुआ भाई?
पप्पू - हुआ कुछ नहीं बस पता चल गया की बाथरूम में टोटल 315 टाइल्स हैं।
आज का ज्ञान -
इन दो तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना,1 एक तो वो जिन्हे मैंने इम्प्रेस किया है, इसलिए वो तुमसे कभी नहीं पटेंगी।
2 और दूसरी वो जिन्हे मैं इम्प्रेस नहीं कर पाया, तो जो मुझसे इम्प्रेस नहीं हुईं वो तुमसे क्या घंटा इम्प्रेस होंगी।
ज्ञान समाप्त।
साउथ की फिल्में
पप्पू - यार मैंने साउथ की इतनी फिल्में देख ली पर एक बात आज तक समझ नहीं आयी।गप्पू - क्या बात भाई?
पप्पू - यही कि जब बाप बेहद काला है तो बेटी गोरी कैसे हो जाती है।
विराट और अनुष्का की शादी
पंडित जी विराट और अनुष्का कि शादी करा रहे थे।पंडित - अब आप दोनों खड़े हो जाईये और सात फेरे लीजिये।
विराट कोहली - अरे अनुष्का, तू जल्दी से एक फेरा लेले।
अनुष्का - क्यों?
विराट कोहली - फिर में एक छक्का लगा दूंगा।
कैसा जमाना आ गया है भाईसाहब
ये कैसा जमाना आ गया है भाईसाहब,१३ साल के बच्चे प्यार मोहब्बत कर रहे हैं,
५० साल के लोग शादी कर रहे हैं,
और, जिनकी प्यार मोहब्बत और शादी कि उम्र है वो,
बेचारे कम्पटीशन कि तैयारी कर रहे हैं।
फाँसी की सजा
एक बार तीन लोगों को फाँसी की सजा दी जा रही थी।पहले को जैसे ही लटकाया तो फंदा खुल गया।
और वो नीचे पानी में गिर गया और तैरकर बाहर आ गया।
दुसरे को भी जैसे ही लटकाया तो उसका भी फंदा खुल गया और वो भी तैरकर बाहर आ गया।
तीसरा आदमी जोर से जल्लाद से बोला – ओये बे साले, फँदा ठिक से टाईट करना
मुझे तैरना नहीं आता।
-----------------------------
ये भी पढ़ें -
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
------------------------------------------
No comments:
Post a comment