वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता कभी अच्छा होता है तो कभी बुरा। लगभग हम सभी ने कभी न कभी अच्छा और बुरा दोनों तरह का वक्त देखा है। ऐसे ही कुछ बुरा वक्त राखी सावंत ने भी देखा है। भले ही आज राखी सेलिब्रिटी और ड्रामा क्वीन के रूप में घर घर में पहचानी जाती हों पर हमेशा से राखी ऐसी नहीं थीं। राखी के अनुसार उन्होंने बहुत गरीबी के दिन भी देखें हैं। बॉलीवुड की आइटम गर्ल और रियल्टी शो की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आये दिन अपने द्वारा दिए गए बेतरतीब बयानों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। अभी कुछ ही दिन पहले राखी अपने एक विवादित वीडियो को लेकर काफी चर्चा में थीं। उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाली राखी के पास आज अपना एक आलीशान घर है, गाड़ी है और तमाम लग्जरी आइटम और सुविधायें है, लेकिन यह ड्रामा क्वीन जब महज 10 साल की थी तो उन्हें देश के सबसे अमीर परिवार के घर में वेटर का काम करना पड़ा था। यह परिवार धीरूभाई अम्बानी का था। धीरूभाई अम्बानी के छोटे बेटे अनिल और टीना अम्बानी की शादी में राखी को सभी मेहमानों को खाना परोसने का काम मिला था।
राखी का कहना है कि उन्होंने उस वक्त अपने परिवार के दबाव मेंं आकर यह काम किया था ताकि वह घर को चलाने के लिए कुछ पैसे जुटा सकें। जिसके बाद राखी रात भर खूब रोई भी थी। और हैरान करने वाली बात तो यह हुई कि राखी को इस काम के लिए उस समय सिर्फ 50 रुपए ही मिले थे।
जल्दी ही राखी राम रहीम पर बनने वाली फिल्म में एक अहम् किरदार निभाती नज़र आएँगी।
----------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाली राखी के पास आज अपना एक आलीशान घर है, गाड़ी है और तमाम लग्जरी आइटम और सुविधायें है, लेकिन यह ड्रामा क्वीन जब महज 10 साल की थी तो उन्हें देश के सबसे अमीर परिवार के घर में वेटर का काम करना पड़ा था। यह परिवार धीरूभाई अम्बानी का था। धीरूभाई अम्बानी के छोटे बेटे अनिल और टीना अम्बानी की शादी में राखी को सभी मेहमानों को खाना परोसने का काम मिला था।
राखी का कहना है कि उन्होंने उस वक्त अपने परिवार के दबाव मेंं आकर यह काम किया था ताकि वह घर को चलाने के लिए कुछ पैसे जुटा सकें। जिसके बाद राखी रात भर खूब रोई भी थी। और हैरान करने वाली बात तो यह हुई कि राखी को इस काम के लिए उस समय सिर्फ 50 रुपए ही मिले थे।
जल्दी ही राखी राम रहीम पर बनने वाली फिल्म में एक अहम् किरदार निभाती नज़र आएँगी।
----------------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
---------------------------------------
No comments:
Post a comment