प्रियंका चोपड़ा -
बरेली जैसे छोटे से शहर से आयीं प्रियंका चोपड़ा हमेशा से इतनी खूबसूरत नहीं थी। अपने आप को निखारने में उन्होंने बहुत म्हणत की है। मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड से होते हुए वो अब हॉलीवुड की सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। शायद बचपन में कभी उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि वो इतनी खूबसूरत हो जाएँगी।शिल्पा शेट्टी -
ये मराठी मुलगी मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार में पली बढ़ी हैं। बाज़ीगर फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखा। आज शिल्पा जितनी सुन्दर दिखती हैं उसमें उनकी लगन और इच्छा शक्ति साफ़ झलकती है।काजोल -
अभिनेत्री तनुजा की बेटी होने के कारण काजोल का बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया से पुराना नाता है। लेकिन फिर भी काजोल इस चमक धमक से काफी समय तक दूर रहीं। अपनी पहली फिल्म में वो जैसी दिखती थीं आज उस से बहुत ज्यादा सुन्दर दिखती हैं। और ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी साल दर साल वो और यंग होती जा रही हैं।बिपाशा बासु -
जब बिपाशा ने फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में कदम रखा था। तब वो एक जानी मानी मॉडल थीं। बिपाशा खूबसूरत और हॉट थीं। बॉलीवुड में टैन ब्यूटी के नाम से फेमस हुई ये अभिनेत्री अब सांवली नहीं बल्कि काफी गोरी हो चुकी हैं।दीपिका पादुकोण -
दीपिका पादुकोण हर एंगल से खूबसूरत हैं, चाहें आँखें हो, बाल हों या फिगर लेकिन दीपिका का रंग हमेशा इतना गोरा नहीं था। जाहिर सी बात है मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले वो एक स्पोर्ट्स पर्सन थीं, बैडमिंटन प्लेयर थीं। पर अब वो गोरी और सुन्दर हो चुकी हैं।-----------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
---------------------------
No comments:
Post a comment