मैं अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालता रहता हूँ, ओर लोगों के अच्छे कमेंट देखकर बहुत खुश होता हूँ। पर एक दिन अनजान लड़की ने मेरी पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया जिसे पढ़कर मेरी आँख से आंसू रुक नहीं रहे हैं।
उसने लिखा - ''आप इतनी अच्छी-अच्छी पोस्ट करते हैं, कहीं आप 'पोस्टमैन' तो नहीं।"
तब लोगों को पता चलेगा कि,
जिस मधुरिमा वर्मा से वो रात-दिन चैट कर रहे थे वो तो असल में......
वो तो अपना टिल्लू दूधवाला है।
आपके सभी दोस्त आपसे भी ज्यादा गरीब हैं।
ज्ञान समाप्त।
अभी रस्ते में ही था तभी एक दोस्त का फोन आया ओर बोला - ''साले, तू गया कहाँ, पार्टी तो तेरे घर पर ही चल रही है।"
पति - बस पैसा जोड़ रहा हूं।
पत्नी - सच में? मैं जानती थी सोना सस्ता हो गया है और आपको मेरे नेकलेस की चिंता सता रही होगी। और मेरे न्यू एंड्रॉइड फ़ोन के लिए आप पैसा जोड़ रहे हो ना? आप कितने अच्छे हो, खाना अच्छे से खाना ओर अपना ध्यान रखना।
पति - पगली, 20 रूपये का नोट फट गया है,
उसको जोड़ रहा हूं , टेप लगा के।
--------------------------------------
उसने लिखा - ''आप इतनी अच्छी-अच्छी पोस्ट करते हैं, कहीं आप 'पोस्टमैन' तो नहीं।"
असल मज़ा तो उस दिन आये
असल मज़ा तो उस दिन आये गए जब फेसबुक अकाउंट भी आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा।तब लोगों को पता चलेगा कि,
जिस मधुरिमा वर्मा से वो रात-दिन चैट कर रहे थे वो तो असल में......
वो तो अपना टिल्लू दूधवाला है।
आज का ज्ञान -
जीवन में जब भी आप को पैसों की जरूरत होती है तब अचानक ही आपको पता चलता है कि..............आपके सभी दोस्त आपसे भी ज्यादा गरीब हैं।
ज्ञान समाप्त।
पार्टी में कुछ ज्यादा ही पी ली
कल रात पार्टी में कुछ ज्यादा ही पी ली। फिर एक जिम्मेदार नागरिक का फ़र्ज़ निभाते हुए मैंने अपनी गाडी खुद ड्राइव नहीं की। टैक्सी बुलाई ओर पार्टी से निकल गया।अभी रस्ते में ही था तभी एक दोस्त का फोन आया ओर बोला - ''साले, तू गया कहाँ, पार्टी तो तेरे घर पर ही चल रही है।"
पैसा जोड़ रहा हूं
पत्नी ( मायके से)- जानू क्या कर रहे हो ?पति - बस पैसा जोड़ रहा हूं।
पत्नी - सच में? मैं जानती थी सोना सस्ता हो गया है और आपको मेरे नेकलेस की चिंता सता रही होगी। और मेरे न्यू एंड्रॉइड फ़ोन के लिए आप पैसा जोड़ रहे हो ना? आप कितने अच्छे हो, खाना अच्छे से खाना ओर अपना ध्यान रखना।
पति - पगली, 20 रूपये का नोट फट गया है,
उसको जोड़ रहा हूं , टेप लगा के।
--------------------------------------
------------------------------------
No comments:
Post a comment