एक जिम्मेदार पति डॉक्टर के पास गया और कहा कि डॉक्टर साहब मेरी बीबी बहरी हो गयी है, मैं कमरे से आवाज़ लगाते रहता हूँ पर वो सुन कर जवाब नहीं दे पाती है।
डॉक्टर - आप उन्हें यहाँ ले आइये।
पति - नहीं डॉक्टर साहब, मै उससे बहुत प्यार करता हूं और इस बारे में उसे कुछ भी नहीं बताना चाहता आप कोई दवा दे दीजिये, जिसे मैं बिना कुछ कहे उसे खिला दूँ।
डॉक्टर - ठीक है, पहले आप एक टेस्ट कीजिये, आप 40 फ़ीट दूर से पूछिये HOW ARE YOU...यदि वो नहीं सुन पाये तो फिर 30 फ़ीट दूर से पूछिये, फिर भी नहीं सुन पाये तो 20 फ़ीट .... फिर 10 फ़ीट। तब आप आ के मुझसे मिलियेगा, उस हिसाब से मैं उनके लिए दवाईयां प्रिस्क्राइब करूँगा।
पति खुश हो कर रात को घर में जाता है, बीबी किचन में खाना बना रही होती है। पति 40 फ़ीट से पूछता है - आज खाने में क्या बना रही हो ?
बीबी जवाब नहीं देती।
30 फ़ीट से, स्वीटी आज खाने में क्या बना है ?
कोई जवाब नही मिलता।
20 फ़ीट से, जानू आज खाने में क्या बना है ?
नो रिस्पॉन्स,
10 फ़ीट से, आज खाने में क्या है ?
फिर भी कोई जवाब नहीं तो पति एकदम से पीछे चिपक के उससे पूछता है - आज खाने में क्या है ?
तब बीबी पलट कर कहती है - 5 बार तो बता चुकी हूँ तुम्हे सुनाई क्यों नहीं देता,"आलू के पराठे बनाये हैं।"
अब बेलन खा के मानोगे क्या?
डेटोल - माँ माने सिर्फ डेटोल का धुला।
एवेरेस्ट - टेस्ट में बेस्ट, मम्मी और एवरेस्ट।
गिट्ज़ - माँ के हाथ का स्वाद।
बेचारे पापा, उनको तो कोई पूछता ही नहीं।
दादी - अपना हिन्दुस्तान, अफगानिस्तान, पकिस्तान.....
पप्पू - तुम वहां कब जाओगी?
दादी - कहाँ बेटा?
पप्पू -कब्रिस्तान।
दे चप्पल, दे चप्पल।
लेकिन जब तक केजरीवाल मफलर नहीं बाँध लेते, तब तक सर्दी की पुष्टि नहीं की जाएगी।
------------------------------------
डॉक्टर - आप उन्हें यहाँ ले आइये।
पति - नहीं डॉक्टर साहब, मै उससे बहुत प्यार करता हूं और इस बारे में उसे कुछ भी नहीं बताना चाहता आप कोई दवा दे दीजिये, जिसे मैं बिना कुछ कहे उसे खिला दूँ।
डॉक्टर - ठीक है, पहले आप एक टेस्ट कीजिये, आप 40 फ़ीट दूर से पूछिये HOW ARE YOU...यदि वो नहीं सुन पाये तो फिर 30 फ़ीट दूर से पूछिये, फिर भी नहीं सुन पाये तो 20 फ़ीट .... फिर 10 फ़ीट। तब आप आ के मुझसे मिलियेगा, उस हिसाब से मैं उनके लिए दवाईयां प्रिस्क्राइब करूँगा।
पति खुश हो कर रात को घर में जाता है, बीबी किचन में खाना बना रही होती है। पति 40 फ़ीट से पूछता है - आज खाने में क्या बना रही हो ?
बीबी जवाब नहीं देती।
30 फ़ीट से, स्वीटी आज खाने में क्या बना है ?
कोई जवाब नही मिलता।
20 फ़ीट से, जानू आज खाने में क्या बना है ?
नो रिस्पॉन्स,
10 फ़ीट से, आज खाने में क्या है ?
फिर भी कोई जवाब नहीं तो पति एकदम से पीछे चिपक के उससे पूछता है - आज खाने में क्या है ?
तब बीबी पलट कर कहती है - 5 बार तो बता चुकी हूँ तुम्हे सुनाई क्यों नहीं देता,"आलू के पराठे बनाये हैं।"
अब बेलन खा के मानोगे क्या?
नोटबंदी के एक साल बाद एक सज्जन उन दिनों का किस्सा सुनाते हुए -
अरे भाईसाहब, मैं तीन घंटे तक लाइन में लगा रहा, धूप में भूखा, प्यासा, परेशान। सभी लोग पैसे निकाल कर ले जा रहे थे। मेरा नंबर भी आया मैंने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला, मैं पैसे निकलने का इंतज़ार कर रहा था कि तभी मशीन से एक पर्ची निकली। जिस पर लिखा था,"कसम से यार, अब जहर खाने के भी पैसे नहीं हैं"।कुछ विज्ञापनों में दिखये जाने वाले स्लोगन -
कोलगेट - माँ का भरोसा और डेंटिस्ट का सुझाया नंबर वन ब्रांड।डेटोल - माँ माने सिर्फ डेटोल का धुला।
एवेरेस्ट - टेस्ट में बेस्ट, मम्मी और एवरेस्ट।
गिट्ज़ - माँ के हाथ का स्वाद।
बेचारे पापा, उनको तो कोई पूछता ही नहीं।
कौन-कौन से देश घूमे हैं
पप्पू - दादी, आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?दादी - अपना हिन्दुस्तान, अफगानिस्तान, पकिस्तान.....
पप्पू - तुम वहां कब जाओगी?
दादी - कहाँ बेटा?
पप्पू -कब्रिस्तान।
दे चप्पल, दे चप्पल।
हलकी ठण्ड दस्तक दे चुकी है
वैसे तो हलकी ठण्ड दस्तक दे चुकी है।लेकिन जब तक केजरीवाल मफलर नहीं बाँध लेते, तब तक सर्दी की पुष्टि नहीं की जाएगी।
------------------------------------
------------------------------------
No comments:
Post a comment