जिंदगी पैदा होती है और एक दिन खत्म हों जाती है। जिंदगी को कोई कैद नहीं कर सकता लेकिन जिंदगी के छोटे छोटे पलों और यादों को कैद किया जा सकता है तस्वीरों के रूप में। लेकिन कभी कभी कुछ रहस्यमयी तस्वीरें ऐसे सवाल पैदा कर देती है जिनका कई सालों बाद भी कोई जवाब नहीं दे पाता। ऐसी ही एक तस्वीर हम आज आपको दिखा रहे है।
यह तस्वीर आज से 118 साल पहले खींची गई थी। इसमें बेलफ़ास्ट, आयरलैंड में स्थित एक लिनन कपड़ा मिल में काम करने वाली लड़कियां नज़र आ रही हैं। उन्होंने अपने काम करने के औज़ार भी कमर से बांध रखे हैं।
पर आप जब इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको कुछ ऐसा नज़र आएगा जी से आप हैरत में पड़ जायेंगे। ध्यान से देखने पर आप पायेंगे नीचे से दूसरी लाइन में दायीं तरफ से पहले नंबर पर बैठी लड़की के कंधे पर एक हाथ रखा है पर ये हाथ किसका है, ये पता नहीं चल पा रहा है।
इस तस्वीर को ना तो फोटोशॉप किया गया है और ना ही कोई स्पेशल इफ़ेक्ट लगाया गया है। अब यदि आप भूत प्रेत और आत्माओं को मानते है तो आप इस रहस्य को समझ गए होंगे। यानि सारा मसला ही खत्म।अगर नहीं मानते हैं तो हमें कमेंट्स करके बताएं यह हाथ किसी भूत का है या कुछ और?
------------------------------------
यह तस्वीर आज से 118 साल पहले खींची गई थी। इसमें बेलफ़ास्ट, आयरलैंड में स्थित एक लिनन कपड़ा मिल में काम करने वाली लड़कियां नज़र आ रही हैं। उन्होंने अपने काम करने के औज़ार भी कमर से बांध रखे हैं।
पर आप जब इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको कुछ ऐसा नज़र आएगा जी से आप हैरत में पड़ जायेंगे। ध्यान से देखने पर आप पायेंगे नीचे से दूसरी लाइन में दायीं तरफ से पहले नंबर पर बैठी लड़की के कंधे पर एक हाथ रखा है पर ये हाथ किसका है, ये पता नहीं चल पा रहा है।
इस तस्वीर को ना तो फोटोशॉप किया गया है और ना ही कोई स्पेशल इफ़ेक्ट लगाया गया है। अब यदि आप भूत प्रेत और आत्माओं को मानते है तो आप इस रहस्य को समझ गए होंगे। यानि सारा मसला ही खत्म।अगर नहीं मानते हैं तो हमें कमेंट्स करके बताएं यह हाथ किसी भूत का है या कुछ और?
------------------------------------
---------------------------------------
No comments:
Post a comment