करवा चौथ के त्यौहार का इंतजार हर सुहागन बड़ी बेसब्री से करती है, जब पूरा देश इस त्योहार के लिए तैयारी करता है तो फिर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कैसे इसमें पीछे रह सकती हैं। बॉलीवुड की फिल्मों में आपने इन अभिनेत्रियों को कई बार करवा चौथ मनाते हुए देखा होगा पर आज देखिये ये अभिनेत्रियां अपनी रियल लाइफ में करवा चौथ कैसे मनाती हैं।
----------------------------------------
शिल्पा शेट्टी
करवा चौथ इनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि इस व्रत से पति की आयु लंबी होती है। यही वजह है कि हर साल विधि विधान के साथ ये करवा चौथ का व्रत करती है। और अपनी पिक्स सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। इस दिन अपने पति के साथ शॉपिंग कर के टाइम पास करती हैं। हर करवा चौथ पर इन्हे पति के द्वारा स्पेशल गिफ्ट मिलता है।विद्या बालन
इस दिन ये अपने शादी के दिन को याद करती हैं। और बिलकुल एक नयी दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। सज धज कर चाँद की पूजा करती हैं।और फिर अपना व्रत तोड़ती हैं। अपना प्यार जताते हुए हर करवा चौथ पर इनके पति सिद्धार्थ एक खूबसूरत तोहफा देते हैं।रवीना टंडन
रानी मुख़र्जी करवा चौथ का व्रत अपने पूरे परिवार और खास तौर पर अपनी सास के साथ मनाती हैं। पुरे रीती रिवाज़ के साथ ये व्रत रखती हैं। यहां तक कि जब ये प्रेग्नेंट थी तब भी इन्होने व्रत रखा था। करवा चौथ पर रेड साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी पहनना इन्हे बेहद पसंद है।बिपाशा बसु
इस साल बिपाशा अपना दूसरा करवा चौथ मनाएंगी। पिछले साल जब इन्होने अपने पति करण के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा था, उस वक्त ये बहुत एक्साइटेड थी। पूजा करना और करण के लिए ये फास्ट रखना इन्हे बहुत अच्छा लगता है।श्रीदेवी
हर साल करवा चौथ पर ये दुल्हन की तरह सजती हैं और अपने पति बोनी कपूर के लिए निर्जल उपवास रखती हैं। अपनी देवरानियों अनिल कपूर और संजय कपूर के पत्नियों के साथ ही पंजाबी स्टाइल में व्रत की पूजा करती हैं। पूजा के बाद बोनी मिठाई खिलाकर व्रत तोड़ते हैं।ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या हर साल बड़े ही हर्षोल्लास से करवा चौथ का व्रत करती हैं। इस साल उनके और अभिषेक के रिश्तों को लेकर काफी अफवाहें उड़ी और कहा गया की उनका तलाक होने वाला है। लेकिन फिर भी इस बार ऐश्वर्या व्रत रखेंगी और अपने रिश्ते की लम्बी उम्र की दुआ करेंगी।----------------------------------------
-----------------------------------------
No comments:
Post a comment