दिवाली का त्यौहार हर किसी के लिए खास होता है। कोई पटाखे और आतिशबाज़ी चलाने को लेकर उत्साहित होता है, कोई दिए जलाने के लिए, कोई सज धज कर ट्रेडिशनल लुक में तैयार होने के लिए, और कोई मिठाइयां खाने के लिए। और हों भी क्यों न, दिवाली त्यौहार ही ऐसा है। रौशनी, खुशियां और मिठाइयां यही तो इस त्यौहार का असल मज़ा है। जैसे हर भारतीय को दिवाली का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, वहीं बॉलीवुड भी इस रौनक से अछूता नहीं है। आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में स्टार ऑफ़ द मिलेनियम का दर्जा पा चुके अमिताभ बच्चन की। किस तरह वो अपना घर दिवाली पर सजाते हैं और परिवार के साथ मिलकर दिवाली का मजा लेते हैं।
वैसे तो बच्चन फॅमिली के पास मुंबई में दो घर हैं, पहला है जलसा और दूसरा प्रतीक्षा। पर बच्चन परिवार मुख्य रूप से जलसा में ही दिवाली सेलिब्रेट करते हैं। मुंबई में जुहू स्थित जलसा को शानदार तरीके से सजाया जाता है।
पूरा बच्चन परिवार साथ मिलकर पूजा करता है। देखिये घर के अंदर मंदिर की तसवीरें, कितनी मनमोहक तरीके से सजाया गया है मंदिर को।
ये देखिये घर के लॉन में बिग बी आतिशबाज़ी का मज़ा लेते हुए।
अपने परिवार पत्नी जाया, बेटे-बहु और पोती के साथ दिवाली मनाते हुए।
अभिषेक बच्चन, नील नितिन मुकेश और ऐश्वर्या के साथ।
इसी साल अमिताभ ने अपना 75 वां जन्मदिन मनाया है, जो उनके परिवार और फैंस के लिए बेहद ही खास था। अब देखते इस बार बिग बी की दिवाली कितनी खास रहेगी।
-----------------------------------
वैसे तो बच्चन फॅमिली के पास मुंबई में दो घर हैं, पहला है जलसा और दूसरा प्रतीक्षा। पर बच्चन परिवार मुख्य रूप से जलसा में ही दिवाली सेलिब्रेट करते हैं। मुंबई में जुहू स्थित जलसा को शानदार तरीके से सजाया जाता है।
पूरा बच्चन परिवार साथ मिलकर पूजा करता है। देखिये घर के अंदर मंदिर की तसवीरें, कितनी मनमोहक तरीके से सजाया गया है मंदिर को।
अपने परिवार पत्नी जाया, बेटे-बहु और पोती के साथ दिवाली मनाते हुए।
अभिषेक बच्चन, नील नितिन मुकेश और ऐश्वर्या के साथ।
इसी साल अमिताभ ने अपना 75 वां जन्मदिन मनाया है, जो उनके परिवार और फैंस के लिए बेहद ही खास था। अब देखते इस बार बिग बी की दिवाली कितनी खास रहेगी।
-----------------------------------
------------------------------------------
No comments:
Post a comment