
सामुद्रिक शास्त्र के अन्तर्गत व्यक्ति के विभिन्न अंगों की बनावट, आकार और रंग से भविष्य का अनुमान लगाया जाता है। आज हम आपको पैरों की बनावट के बारे में जानकारी दे रहे हैं कि पैरों को देखकर आप किसी भी व्यक्ति के बारे में क्या बातें जान सकते हैं।
1. यदि अंगूठा सबसे बड़ा और घटते क्रम में उंगलियां हों
यदि पैरों का अंगूठा सबसे बड़ा और बाकी उंगलिया घटते क्रम में छोटी होती हैं, तो ऐसे लोग दूसरों पर हावी होने का प्रयास करते हैं, पैरों का ये शेप बताता है कि व्यक्ति डोमिनेटिंग नेचर का है। यदि परिवार या समाज में कोई व्यक्ति इनकी इच्छा के अनुसार काम न करें तो ये शीघ्र ही क्रोधित हो जाते हैं।2. यदि अंगूठे के पास वाली दो उँगलियाँ अंगूठे के बराबर हों
जिन के पैर में अंगूठा और उसके पास की दो उंगलियां बराबर हों और बाकी उंगलियां छोटी हों तो व्यक्ति बहुत मेहनती और कठिन परिश्रम करने वाला होता है। ऐसे लोग अपने श्रम के बल पर कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं। श्रम के बल पर ही इन्हें मान-सम्मान और धन भी प्राप्त होता है। ऐसे व्यक्ति को किसी का एहसान लेना पसंद नहीं होता।3. यदि अंगूठे के पास वाली उंगली अंगूठे से बड़ी हो
जिन लोगों के पैरों में अंगूठे के पास वाली उंगली अधिक बड़ी होती हैं तो ये नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है। इसका मतलब यह भी होता है, कि आप सफलता और पैसे से ज्यादा शांति और सद्भावना चाहते हैं। ये लोग किसी भी काम को यूनिक तरीके से करना पसंद करते हैं। कार्यों करने की इनकी प्लानिंग श्रेष्ठ होती है। ये लोग उच्च पद प्राप्त करते हैं, विशेष सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं।4. सभी उँगलियाँ एक बराबर लेकिन अंगूठे से छोटी हो
ऐसे लोग अपने व्यवसाय में सफल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। बहुत व्यवस्थित, सटीक और सुपर प्रैक्टिकल होते हैं। जल्दबाज़ी नहीं बल्कि काम को ठंडे दिमाग से करना इनको पसंद होता है। ये लोग शांति प्रिय होने के कारण कभी-कभी आलसी भी हो जाते हैं।5. अगर तीसरी उंगली बाकि उँगलियों से बड़ी हो
अगर तीसरी उंगली सारी उंगलियों के अपेक्षाकृत बड़ी हो तो, ऐसा व्यक्ति बहुत परिश्रमी और संपन्न होता है। शक्तिशाली और व्यवहार कुशल होने के साथ अपने कार्यों को मन लगाकर करता है। अगर तीसरी उंगली शेष सारी उंगलियों के छोटी हो तो, आप ज़िन्दगी की छोटी-छोटी खुशियां जीने में विश्वास करते हैं। ऐसे लोग क्रेजी होते हैं। ये किसी भी काम को पूरे जोश और ऊर्जा के साथ पूरा करते हैं।-----------------------------------
हथेली पर ये रेखा देखकर जानें कि जीवन में कितना सुख है और कितना दुःख
साड़ियां बेचते-बेचते ये व्यक्ति बन गया 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति का मालिक, जानिए कैसे
इस तरह की लड़कियों के पीछे कभी अपना वक्त बर्बाद मत करना, जोक्स
इन तमाम उतार चढ़ावों से गुजरी है अखिलेश और डिंपल यादव की प्रेम कहानी
इंटेलिजेंट लोग इन सवालों का जवाब जरूर दें
पुरानी कुर्तियों से बोर हो गयी हैं, तो हो जाएं क्रिएटिव और पुरानी कुर्तियों को दें नया लुक
करीना एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में होती, जानिए बॉलीवुड स्टार्स से जुडी कुछ अनसुनी बातें
--------------------------------------
No comments:
Post a comment