हिंदी हमारी मातृभाषा है। हम सभी अपनी मातृभाषा से बहुत प्यार करते हैं, शायद यही कारण है की देश विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं पर फिल्में बनने के बावजूद, बॉलीवुड केवल हिंदी फिल्में बनाकर सबसे अधिक सफल है। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की जो स्क्रीन पर तो हिंदी डायलॉग सरलता से बोल सकती हैं पर असल जिंदगी हिंदी बोलना इनके लिए उतना ही कठिन है।
--------------------------
ये भी पढ़ें -
भविष्य की इन बातों को जान सकते हैं अपनी जीवन रेखा देखकर
बाथटब में नहाते हुए कर रही थी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल फिर हुआ कुछ ऐसा की निकल गयी जान
बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी है तो घर बैठे इन वेबसाइट्स से पैसे कमाएं
---------------------------
कैटरीना कैफ -
एक समय पर बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री रहने का तमगा प् चुकी कैटरीना हिंदी में बेहद कमजोर हैं। कैटरीना कश्मीरी पिता और ब्रिटिश माँ की संतान हैं। हिंदुस्तानी खून तो उनकी रगों में हैं, पर हिंदी नहीं है। कैटरीना कोशिश कर रही हैं की एक दिन वे अच्छी हिंदी बोल पाएं।सनी लियोनी -
भारतीय माता पिता की संतान होते हुए भी इनकी हिंदी भाषा पर पकड़ बेहद कमजोर है। इनका जन्म सार्निया,ओंटारियो में एक सिक्ख परिवार में हुआ था। उनके पिता तिब्बत में जन्मे और दिल्ली में पले बढ़े थे। और उनकी माँ हिमाचल प्रदेश के एक छोटे-से गाँव से थी। सनी का बचपन भारत में नहीं बीता शायद यही वजह रही की पूरी तरह से हिंदुस्तानी होते हुए भी उन्हें हिंदी नहीं आती।जैकलीन फर्नांडीज -
श्रीलंकाई मूल की भारतीय अभिनेत्री हैं। जो 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का ख़िताब भी जीत चुकी हैं, बॉलीवुड में आज एक सफल अदाकारा हैं। क्योंकि हिंदी इनकी बोलचाल की भाषा नहीं रही इसलिए हिंदी बोलना इनको भी नहीं आता, जबकि हिंदी की कई सुपरहिट फिल्मों में ये काम कर चुकी हैं।नर्गिस फाखरी -
इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली नर्गिस मानती हैं की हिंदी ना जानने की वजह से फिल्म में उनका प्रदर्शन काफी हद तक खराब हो गया था। नर्गिस ने स्वीकार किया कि उन लम्बे डॉयलोग्स की पंक्तियां उनके लिए चीनी या किसी अन्य भाषा में बोलने जैसा था जिसमे उन्हें कुछ भी नहीं पता था, की वो क्या बोल रही हैं।इलियाना डिक्रूज -
ये मुख्य रूप से तेलुगु भाषा की फिल्मों में अभिनय करती हैं। इलियाना का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ, वे अपनी माता-पिता की दूसरी संतान हैं। उनके पिता गोवा के एक कैथोलिक हैं, जबकि उनकी माता ईसाई हैं जो कि इस्लाम से धर्मांतरित हुई हैं। हिंदी में इनकी एफिशिएंसी अच्छी नहीं है। इनके बारे में सबसे अच्छी बात है कि ये हिंदी सीखने की पूरी कोशिश कर रही हैं।--------------------------
ये भी पढ़ें -
भविष्य की इन बातों को जान सकते हैं अपनी जीवन रेखा देखकर
बाथटब में नहाते हुए कर रही थी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल फिर हुआ कुछ ऐसा की निकल गयी जान
बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी है तो घर बैठे इन वेबसाइट्स से पैसे कमाएं
---------------------------
No comments:
Post a comment