तोहफे देने का चलन हमारे समाज में बहुत पुराना है। अनेक मौकों पर जैसे - किसी से प्रेम और लगाव हो, कोई त्यौहार हो या कोई सफलता हासिल की हो, खुशी का इजहार करना हो, आम हो या खास हर कोई एक दूसरे को तोहफा देता ही है। बॉलीवुड की बात करें तो, चकाचौंध से भरी इंडस्ट्री की जैसे कमाई बड़ी है वैसे ही बड़े और महंगे तोहफे भी हैं। लेकिन हम तो कहेंगे कि सिर्फ कमाई ही बड़ी नहीं है दिल भी बहुत बड़ा है क्योंकि अपनों को महंगे तोहफे देने के लिए बड़ा दिल भी होना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि अभी तक किन बॉलीवुड स्टार्स ने किस को सबसे महंगे गिफ्ट दिए हैं।
------------------------------------------
ये भी पढ़ें -
गर्भ में पल रहा शिशु कैसे बन जाता है किन्नर या ट्रांसजेंडर
इस मॉडल के साथ रैंप वाक करते समय घटी अनहोनी घटना
इस तरह मिला था विष्णु जी को सुदर्शन चक्र
ये हैं इंडिया के सबसे मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, जिनके नाम से कांपते हैं अपराधी
--------------------------------------------
सलमान खान -
बात चैरिटी की हो या गिफ्ट की सलमान खान तो हैं ही शेर-ए-दिल और हमेशा से ही अपनी लेडी लवर्स को महंगे गिफ्ट देते रहते हैं। सलमान जब कैटरीना के साथ रिलेशनशिप में थे, तब उन्होंने कैटरीना को ब्लैक कलर की एसयूवी और आॅडी तोहफे में दी थी। बाद में ये भी खबरें आर्इं थीं कि सलमान से ब्रेकअप के बाद कैट ने इसे बेच दिया था। यही नहीं, फिल्म ‘किक’ की को-स्टार जैकलीन फर्नांडिस को सलमान ने बांद्रा में 3 बीएचके फ्लैट गिफ्ट किया था। इसी फिल्म में जैकलीन की परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर उन्हें एक टोकन के तौर पर ढाई करोड़ की एक महंगी पेंटिंग भी तोहफे में दी थी। सुपरस्टार सलमान ने करीना कपूर को आइटम नंबर ‘फेविकोल से’ के लिए बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की थी। आपको बता दें कि इस आइटम सॉन्ग के लिए करीना ने कोई पैसा नहीं लिया था। सलमान खान ने 1.25 करोड़ का डायमंड ब्रेसलेट अपनी बहन अलविरा को भी गिफ्ट किया हैं और यदि अर्पिता की बात की जाए तो, सलमान ने उनकी शादी पर कितना शाही खर्चा किया था। सलमान ने रितेश और जेनेलिया की शादी पर एक यूनिक गिफ्ट दिया और ये था इंडिया से बाहर एक खूबसूरत लोकेशन में छुट्टियां मनाने का तोहफा। हालांकि इससे जुड़ी खबरों को गुप्त रखा गया, लेकिन आइडिया अच्छा था।शाहरुख खान -
शाहरुख ये तो प्रूव कर ही चुके हैं कि वह बॉलीवुड के बादशाह हैं, लेकिन शाहरुख दिल से भी बादशाह हैं। शाहरुख हमेशा ही अपने प्रशंसकों को प्रोत्साहित करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सलमान की बहन अर्पिता खान को एक्सक्लूसिव हैंडबैग कलेक्शन गिफ्ट किया था और अपने दोनों बेटों को वह आॅडी गिफ्ट कर चुके हैं। यही नहीं, डायरेक्टर रोहित शेट्टी को शाहरुख ने उनके बर्थडे पर 15 लाख की स्पोर्ट बाइक गिफ्ट की थी।इसके अलावा वह फराह खान को एक मर्सिडीज बेंज गिफ्ट कर चुके हैं। और ‘रा-वन’ फिल्म के लिए अर्जुन रामपाल, सुपरस्टार रजनीकांत और अनुभव सिन्हा को बीएमडब्ल्यू 7 सिरीज तोहफे में दे चुके हैं। एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके संगीत की शौक़ीन प्रियंका चोपड़ा की परफॉर्मेंस से खुश होकर शाहरुख ने उन्हें एक स्पेशल गिटार गिफ्ट किया था।बच्चन बेटी को गिफ्ट -
अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के जन्म से ही उसकी खास देखभाल करते आए हैं। जब आराध्या सिर्फ 4 माह की थी, तो जूनियर बच्चन ने अपनी बेटी को आॅडी-8 गिफ्ट की थी और उसके पहले जन्मदिन पर डैडी की प्रिसेंज को ब्रेंड न्यू बीएमडब्ल्यू मिनी कूपर तोहफे में मिला, जिसकी कीमत थी 25 लाख रूपए।आमिर खान -
आमिर खान जानते हैं कि पत्नी को कैसे इंप्रेस किया जाता हैऔर इसके लिए आमिर ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर ‘बेवर्ली हिल्स’ में 75 करोड़ का घर खरीदकर दिया था, ताकि वह बोर होने पर वहां जाकर छुट्टियां बिता सकें। यही नहीं, अपनी फिल्म ‘धोबी घाट’ की सफलता के बाद आमिर ने किरण को बीएमडब्ल्यू 5 भी गिफ्ट की थी।अजय देवगन -
अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल को पहली बार मां बनने पर एक आॅडी सेडान गिफ्ट की थी और यानी अजय ने बेटी न्यासा के जन्म पर काजोल को ये तोहफा दिया था।राज कुंद्रा -
हालांकि राज कुंद्रा पूरे साल ही शिल्पा को कुछ न कुछ गिफ्ट करते रहते हैं, लेकिन उनके दिए ये दो तोहफे खबरों की सुर्खियां बने, जिनमें एक था दुबई में बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट और इसकी कीमत थी तकरीबन 50 करोड़। वर्ष 2009 में भी राज ने ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर शिल्पा को 48 कैरेट की दिल के आकार वाली डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। यानी राज से शादी करने का शिल्पा का डिसिजन गलत नहीं था।विधु विनोद चोपड़ा -
डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा का बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना साकार हुआ तो उन्होंने बिग-बी को एक महंगा तोहफा दिया। जी हां, फिल्म ‘एकलव्य’ के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने रॉल्स रॉयस गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत थी साढ़े तीन करोड़।करण जौहर -
डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने ‘चिकनी चमेली’ के लिए कैटरीना को फैरारी गिफ्ट की थी। इस गाने के लिए कैटरीना ने भी कोई पैसा नहीं लिया था और इसीलिए करण ने कैट को इतना महंगा गिफ्ट देना उचित समझा।सिद्धार्थ राय कपूर -
यूटीवी चीफ सिद्धार्थ राय कपूर अपनी पत्नी विद्या बालन को जुहू में एक सी फेसिंग एक्सपेंसिव फ्लैट गिफ्ट कर चुके हैं।रानी मुखर्जी -
आदित्य चोपड़ा के बारे में खबरें आर्इं थी कि रानी मुखर्जी को शादी के प्रपोजल के लिए एक महंगा गिफ्ट दिया था और ये गिफ्ट था आॅडी-8 कार, जिसकी कीमत 1.25 करोड़ थी।मेकअप-मैन को गिफ्ट -
करीना कपूर के लिए उनके मेकअप आर्टिस्ट काफी खास हैं और वह अपने हेयर स्टाइलिस्ट को हमेशा प्रोत्साहित करती हैं। इसके लिए उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिस्ट पोम्पी को आईफोन और आईपैड तोहफे में दिया था। साथ ही पूरी मेकअप टीम को अलग अलग गैजेट्स गिफ्ट किए थे।------------------------------------------
ये भी पढ़ें -
गर्भ में पल रहा शिशु कैसे बन जाता है किन्नर या ट्रांसजेंडर
इस मॉडल के साथ रैंप वाक करते समय घटी अनहोनी घटना
इस तरह मिला था विष्णु जी को सुदर्शन चक्र
ये हैं इंडिया के सबसे मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, जिनके नाम से कांपते हैं अपराधी
--------------------------------------------
No comments:
Post a comment