रामू के पापा की चटनी
पुराने ज़माने में औरतें अपने पति का नाम क्यों नहीं लेती थीं जरा देखिये फिर आप खुद ही समझ जायेंगे।
दो औरतें बात कर रही थीं। उनमे से एक औरत के पति का नाम धनिया था।पहली औरत - बहन आज खाने में क्या बनाई हो?
दूसरी औरत - दाल-भात, सब्जी और रामू के पापा की चटनी।
लड़की दुकान मे आयी
एक सुन्दर युवती एक दवाईयों की दुकान के सामने काफी देर तक खडी थी।भीड़ छटने का इंतज़ार कर रही थी। दुकान का मालिक उसे शक की नजर से घूर रहा था। बहुत देर बाद जब दुकान मे कोई ग्राहक नही बचा, तो वह लड़की दुकान मे आयी। एक सेल्समन को धीरे से एक किनारे बुलाया।
दुकान मालिक अब और भी ज्यादा चौकन्ना हो गया। लड़की ने धीरे से
एक कागज़ सेल्समन की ओर बढाया।
और धीरे से फुसफुसायी - भैया, मेरी एक डॉक्टर के साथ शादी तय हो गयी है। गलत मत सोचो आज उनकी पहली चिठ्ठी आयी है।थोडा पढ़कर सुनायेंगे क्या ? राइटिंग समझ मे नहीं आ रही है।
मछलियाँ फसीं
शराब के उस बार के सामने एक छोटा सा तालाब था।झमाझम बारिश हो रही थी और उस बारिश में पूरा भीगा हुआ एक बुजुर्ग आदमी एक छड़ी पकड़े था जिससे बँधा धागा तालाब के पानी में डूबा हुआ था।
एक राहगीर ने उससे पूछा - क्या कर रहे हो बाबा ?
बुजुर्ग - मछली पकड़ रहा हूँ।
राहगीर बारिश में भीगे उस बुजुर्ग को देख बहुत दुखी हुआ।
और बोला - बाबा, मैं बार में व्हिस्की पीने जा रहा हूँ। आओ तुम्हें भी एक पैग पिलाता हूँ। ऐंसे तो तुम्हे सर्दी लग जायेगी। आओ अंदर चलें।
बार के गर्म माहौल में बुजुर्ग के साथ व्हिस्की पीते हुए उस व्यक्ति ने बुजुर्ग से पूछा - हाँ तो, बाबा, आज कितनी मछलियाँ फसीं ?
बुजुर्ग बोला - तुम आठवीं मछली हो, बेटा।
BMW कहाँ है
एक बार संता नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए गया।इंटरव्यू के लिए एक लेडी बैठी थी।
लेडी ने संता से पूछा - आप शराब पीते हो?
संता - हाँ।
लेडी - कितनी?
संता - करीब 6 पैग रोज के।
लेडी - ओह! 6 पैग कितने के होते हैं?
संता - करीब 1000 रुपये के।
लेडी - कब से पी रहे हो?
संता - करीब 14 साल से।
लेडी -ओह! इसका मतलब आप रोज 1000 रुपये के हिसाब से महीने के 30000 रुपये शराब में उड़ाते हो, मतलब साल के 360000 रुपये। इस हिसाब से तुमने पिछले 14 साल में शराब पर करीब 50 लाख रुपये उड़ा दिए। क्या तुम जानते हो 50 लाख रुपये में तुम एक BMW खरीद सकते थे।
संता - क्या आप भी पीती हैं?
लेडी - नहीं मैंने कभी हाथ तक नहीं लगाया।
संता - तो फिर तुमने तो खरीद ली होगी, चल दिखा तेरी BMW कहाँ है?
दूध इतना महंगा
टीचर - 'भाईचारा' शब्द का प्रयोग करके कोई वाक्य बनाओचिंटू- मैंने दूध वाले से पूछा-दूध इतना महंगा क्यो?
वह बोला 'भाई चारा' महंगा हो गया है
कौन है तुम्हारे पिता
पप्पू - मेरे बाप के आगे बडे बडे लोग कटोरी लेके खडे होते है।लड़की - अच्छा, कौन है तुम्हारे पिता ?क्या काम करते हैं वो?
पप्पू - पानी पूरी बेचते हैं।
----------------------------------------
ये भी पढ़ें -
------------------------------------
No comments:
Post a comment