अकबर ने बीरबल से तीन नए सवाल पूछे
अकबर ने बीरबल से तीन नए सवाल पूछे और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिए,“दूध क्यों उफन जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?”
बीरबल ने जवाब दिया - “वाट्सएप चालू होने की वजह से, जहाँपनाह”
हर कोई पप्पू थोडे़ ही बन सकता है
एक भैंस मोबाइल निगल गई, अब जैसे ही मोबाइल की रिंग बजती, तो भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती।सभी परेशान, आखिर क्या किया जाए,
आखिरकार पप्पू ने सलाह दी - भैंस को “कवरेज क्षेत्र” से बाहर ले जाओ।
इसे कहते है “Intelligent” ऐसे हर कोई पप्पू थोडे़ ही बन सकता है।
अपनी पिंकी के लिए
मैं सब्जी वाले से बोला - “भैय्या 5kg टमाटर देना।”पास खड़ी 2 महिलाओं में से एक बोली - लड़का अच्छे घर का लग रहा है, कितना अमीर है पांच किलो टमाटर खरीद रहा है, अपनी पिंकी के लिए ठीक रहेगा।
भौंकना बंद करो।
पति ग़ुस्से में- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?पत्नी चुप चाप रही कुछ नहीं बोली।
पति - क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पत्नी फिर भी चुप।
पति- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा बोलती क्यों नहीं ?
पत्नी- नहीं कहा, प्लीज अब भौंकना बंद करो।
वत्स क्या चाहिए
भोलेनाथ - मांगो वत्स क्या चाहिए?भक्त - मुझे पत्नी के साथ लड़ने की शक्ति दो, हिम्मत दो, बुद्धि दो प्रभु।
भोलेनाथ - इसको एक तरफ बैठाओ शायद भांग ज्यादा पी गया है
मुझको पलट कर देखो
पप्पू को रास्ते में एक पत्थर मिला, पत्थर पे लिखा था - मुझको पलट कर देखो, कुछ बन जाओगे.संता ने उसे पलटा,
नीचे लिखा था, बन गये न बेवकूफ।
No comments:
Post a comment