इस आदमी का नाम 'गीज्जा' है। 'जेनु कुरुबा' नामक अनुसूचित जाती का गिज्जा कद काठी से बूढ़ा हो चला है लेकिन धैर्य और विश्वास की उम्मीद 2 सालों से दिल में जगाए रखी है। खाने-पीने से लेकर हर एक चीज का जुगाड़ गीज्जा ने अपने घोसले में कर रखा था। घर न होने के बावजूद भी 2 साल तक एक खुशनुमा जीवन जिया।
मीडिया के अनुसार दो साल पहले जंगलों में डेरा डालने आए गीज्जा का जंगल अधिकारियों ने विरोध किया था, जबकि गीज्जा का कहना था कि उसके पूर्वज यहां रहते हैं।
उसका दावा था कि यह पेड़ उसके पूर्वजों ने लगाया था। हालांकि, उसकी पत्नी अपने बड़े बेटे कुल्ला के साथ शहर की ओर चली गई जहां वह नौकरानी का काम करती थी। लेकिन गीज्जा की आखों में उम्मीद थीं की उसे एक दिन न्याय जरूर मिलेगा और घर भी।
150 साल बाद भी प्रिज़र्व रखा हुआ है इस सीरियल किलर का सर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जंगल अधिकार नियम के तहत अब उसे जल्दी ही आवास की सुविधा दी जाएगी। 2 सालों तक पक्षी बन कर रह चुके गीज्जा ने जंगलों में कई मुसीबतों का सामना किया। उसकी हिम्मत की सराहना की जनि चाहिए। जो लोग उम्मीद हार कर जीना छोड़ देते हैं, उनके लिए गीज्जा एक जीता जागता मिसाल है।
No comments:
Post a comment