आप भी ऐसा सोचती हैं की आपका बॉयफ्रेंड या पति आपको प्यार नहीं करते, तो एक बार उनकी आँखों में झाँक कर देखें, आपको उनका प्यार जरूर दिखेगा। लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है की लड़के अपना प्यार दिखाते और जताते नहीं हैं बहुत इंट्रोवर्ट होते हैं, तो आप अपने पार्टनर का पर्स और डायरी जैसे पर्सनल चीजें चेक कीजिए। अगर आपके पार्टनर के पास ये चींजें मिले तो समझिये कि वह आपसे बहुत प्यार करते है। ज़िंदगी जीने के लिए प्यार बहुत जरूरी है।
आपका पहला लव लेटर - आमतौर पर देखा गया है कि महिलाएं ही प्यार को संजोकर रखती हैं। पुरुषों को ऐसा सब करना बेतुका लगता है। ऐसे में अगर आपके पार्टनर आपका वो पहला लव लेटर अपनी पर्स में रखें हैं, जो आपने उन्हें लिखा था, तो समझ जाइए कि वो आपसे बेहद प्यार करते हैं।
दिशा में रखेंगे घड़ी तो मिलेगा सौभाग्य
आपकी फोटो - बहुत कम लड़के ऐसे होते हैं, जो पार्टनर का फोटो अपने पास हमेशा रखते हों, इसके कई कारण होते हैं। बहरहाल अगर आपका पार्टनर आपकी फोटो पर्स में रखता है, तो समझ लीजिये उसे आपसे बेहद ही मोहब्बत है।
वो पहला रोज - जब आपने पहली बार उसे गुलाब का फूल दिया था। वैसे लड़के उसे घर आते ही कहीं और रख देते हैं, लेकिन आपका पार्टनर अब भी उसे पर्स में लेकर घूमता है, तो वो आपसे बहुत प्यार करता है।
आपकी कोई निशानी - ऐसे पार्टनर जो घर से दूर जाने के बाद भी पर्स में आपकी कोई निशानी, जैसे-आपका ब्रेस्लेट, आपकी बिंदी रखते हैं, तो समझ जाइए कि वो आपसे बहुत प्यार करते हैं।
दिशा में रखेंगे घड़ी तो मिलेगा सौभाग्य
पहला नोट - अगर कभी आपने उन्हें उनके पर्स में रखने के लिए कोई नोट दी और ये कहा कि इसे हमेशा वो अपने पास रखें। आपके ऐसा कहने को वो आज भी अगर फॉलो कर रहे हैं, तो समझने में देर न कीजिए कि आपके मिस्टर हैंडसम आपसे कितना प्यार करते हैं।
आप उनसे बहुत प्यार करती हैं और वो आपसे। जीवन में प्यार बनाएं रखें और बार-बार उनसे उनकी मोहब्बत का सबूत न मांगे, क्योंकि आप का दिल जनता है कि वो आपसे कितना प्यार करते हैं, बस इज़हार नहीं कर पाते।
आपका पहला लव लेटर - आमतौर पर देखा गया है कि महिलाएं ही प्यार को संजोकर रखती हैं। पुरुषों को ऐसा सब करना बेतुका लगता है। ऐसे में अगर आपके पार्टनर आपका वो पहला लव लेटर अपनी पर्स में रखें हैं, जो आपने उन्हें लिखा था, तो समझ जाइए कि वो आपसे बेहद प्यार करते हैं।
दिशा में रखेंगे घड़ी तो मिलेगा सौभाग्य
आपकी फोटो - बहुत कम लड़के ऐसे होते हैं, जो पार्टनर का फोटो अपने पास हमेशा रखते हों, इसके कई कारण होते हैं। बहरहाल अगर आपका पार्टनर आपकी फोटो पर्स में रखता है, तो समझ लीजिये उसे आपसे बेहद ही मोहब्बत है।
वो पहला रोज - जब आपने पहली बार उसे गुलाब का फूल दिया था। वैसे लड़के उसे घर आते ही कहीं और रख देते हैं, लेकिन आपका पार्टनर अब भी उसे पर्स में लेकर घूमता है, तो वो आपसे बहुत प्यार करता है।
आपकी कोई निशानी - ऐसे पार्टनर जो घर से दूर जाने के बाद भी पर्स में आपकी कोई निशानी, जैसे-आपका ब्रेस्लेट, आपकी बिंदी रखते हैं, तो समझ जाइए कि वो आपसे बहुत प्यार करते हैं।
दिशा में रखेंगे घड़ी तो मिलेगा सौभाग्य
पहला नोट - अगर कभी आपने उन्हें उनके पर्स में रखने के लिए कोई नोट दी और ये कहा कि इसे हमेशा वो अपने पास रखें। आपके ऐसा कहने को वो आज भी अगर फॉलो कर रहे हैं, तो समझने में देर न कीजिए कि आपके मिस्टर हैंडसम आपसे कितना प्यार करते हैं।
आप उनसे बहुत प्यार करती हैं और वो आपसे। जीवन में प्यार बनाएं रखें और बार-बार उनसे उनकी मोहब्बत का सबूत न मांगे, क्योंकि आप का दिल जनता है कि वो आपसे कितना प्यार करते हैं, बस इज़हार नहीं कर पाते।
No comments:
Post a comment