एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट पहन कर
एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट पहन कर अपनी बीवी से पूछता है - कैसा लग रहा हूं?बीवी - अजी छोडो भी।
टकला - अरे बता ना।
बीवी - अजी रहने दो, अब मैं क्या बोलूं।
टकला - अरे बता भी, तुझे मेरी कसम।
बीवी - ऐसे लग रहे हो जैसे फटे हुए मोजे में से अंगूठा बाहर निकल आया हो।
शरमा कर बोला
टीवी रिपोर्टर ने एक जख्मी से पूछा - जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से गिरा ?जख्मी गुस्से मे - नहीं भाई साहब, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शरमा कर बोला ..... dhummm
एक गाँव मे शेर घुस आया
एक गाँव मे शेर घुस आयाजो काम सरकार सालों से नही कर सकी वो काम शेर ने 4 दिनों में कर दिया, गाँव वालों की खुले में शौच जाने की आदत बदल गई।
"स्वच्छ भारत अभियान"।
स्कूल जाने का टाइम
माँ - उठ बेटा, तेरा स्कूल जाने का टाइम हो गया है।बेटा(नींद में) - मन नहीं है माँ, स्कूल जाने का
माँ - कोई 2 कारण बता कि, तू स्कूल क्यों नहीं जाना चाहता?
बेटा - पहला कारण कोई भी बच्चा मुझे पसंद नहीं करता, और दूसरा कारण कोई भी टीचर मुझे पसंद नहीं करता।
माँ - ये कोई कारण नहीं हैं। चल उठ, स्कूल जाना ही पड़ेगा।
बेटा - अच्छा माँ तू मुझे कोई कारण बता की मैं स्कूल क्यों जाऊं?
माँ - क्योंकि तू स्कूल का प्रिंसिपल है।
पप्पू की बीवी किडनैप हो जाती है
किडनैपर ने पप्पू को फोन लगाया- अगर आज रात तक पैसे न दिए, तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे!पप्पू खामोश रहा।
अगले दिन फिर फोन आया - अगर आज रात तक पैसे न दिए, तो तुम्हारी बीवी के टुकड़े-टुकड़े करके चील-कौवों को खिला देंगे।
पप्पू फिर भी खामोश रहा
अगले दिन फिर फोन आया - अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हें सही सलामत लौटा दी जायेगी।
पप्पू -पैसे बोल कमीने, डराता किसको है?
No comments:
Post a comment