पति : डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो?
पत्नी : नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है, कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी "कोशिशों" में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो।
जब मैच हारने वाली टीम उपविजेता हो सकती है, तो राष्ट्रपति चुनाव हारने वाली उपराष्ट्रपति क्यों नहीं?
"टमाटर" का सूप पिया करो।
घरवाली से प्याज के पकौड़े बनवाने के लिए हर दूसरे दिन लगा देता था बारिश होने का अनुमान।
मुर्गा जल्दी उठता है और शाम तक शहीद हो जाता है।
शिक्षा: “कृपया वहम से बचें सुबह आराम से उठें”।
ज्ञान समाप्त।
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी।
पति ने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न, तेल टपक रहा है "
पत्नी बोली - आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि "शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है, अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।'' अब तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्ही मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो, वाला गाना याद आ गया बस चढ़ा दिया।
पति मन में - अच्छा हुआ कि ससुर ने नारियल फोड़ने को नहीं बोला।
--------------------
ये भी पढ़ें -
इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाये हुए हैं
पत्नी : नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है, कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी "कोशिशों" में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो।
पप्पू ने अपनी मां से पूछा
पप्पू ने अपनी मां से पूछाजब मैच हारने वाली टीम उपविजेता हो सकती है, तो राष्ट्रपति चुनाव हारने वाली उपराष्ट्रपति क्यों नहीं?
टमाटर की महंगाई
एक मरीज सदमे से ही मर गया, जब डॉक्टर ने सलाह देकर कहा कि,"टमाटर" का सूप पिया करो।
ब्रेकिंग न्यूज़:
बारिश के फर्जी अनुमान लगाने के आरोप में मौसम वैज्ञानिक गिरफ्तार!घरवाली से प्याज के पकौड़े बनवाने के लिए हर दूसरे दिन लगा देता था बारिश होने का अनुमान।
आज का ज्ञान-
डॉक्टर कहता है सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ती है,मुर्गा जल्दी उठता है और शाम तक शहीद हो जाता है।
शिक्षा: “कृपया वहम से बचें सुबह आराम से उठें”।
ज्ञान समाप्त।
आपके सर पर तेल लगा देती हूं
पत्नी जी ने बड़े प्यार से पति से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं।
पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए ।हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी।
पति ने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न, तेल टपक रहा है "
पत्नी बोली - आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि "शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है, अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।'' अब तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्ही मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो, वाला गाना याद आ गया बस चढ़ा दिया।
पति मन में - अच्छा हुआ कि ससुर ने नारियल फोड़ने को नहीं बोला।
--------------------
ये भी पढ़ें -
इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाये हुए हैं
No comments:
Post a comment