
एक लड़के ने अपनी आप बीती में जो कुछ बताया वो आप भी पढोगे तो हंस हंस के लोट पोट हो जाओगे।
ऑफिस से निकला था मैं अपने दोस्त के साथ, तो रास्ते में वडापाव की दुकान पर रुके हम, हम दोनों ने पेट भरकर गर्मा गर्म वडापाव खाये,और पैदल ही घर की तरफ निकल लिए। करीब 20 मिनट लगे घर तक पहुचने में, घर पहुँचकर दरवाजा खटखटाया तो पत्नी ने दरवाजा खोला, और दरवाजे पर ही मुझे गले लगाकर बोली की एक मस्त वाल सरप्राइज है। और दरवाजे पर ही मेरी आँखों पर पट्टी बाँध दी, और फिर धीरे धीरे मुझे डाइनिंग टेबल के पास ले गयी और कुर्सी पर बैठा दिया। मेरी आँखों से पट्टी खोलने ही वाली थी कि तभी टेलीफोन की घंटी बज गई, और पत्नी दूसरे कमरे में टेलीफोन सुनने चली गयी और बोली कि मेरे आने तक आँखों से पट्टी मत खोलना। दूसरे कमरे में पत्नी की फोन पर बोलने की आवाज आ रही थी। मैंने सोचा इसने कुछ खाने पीने का बनाया होगा और में वैसे भी 5-6 वडापाव खाकर आया हूँ जब तक वो आती हैं, तब तक क्यों न हल्का हो लिया जाये।
ये भी पढ़ें - इस मॉडल ने पोस्ट की सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें जिन्हे देखकर हैरान रह जायेंगे
और मैंने धीरे से अपना एक पैर ऊपर उठाया और, पुरर्रर्रर्रर्रर्ररर्र फट फट फट।
बदबू ज्यादा आ रही थी तो मैंने अपने रुमाल से नाक के पास हवा की और बैठ गया, उसकी फोन पर बात चल ही रही थी तो मैंने अपना दूसरा पैर भी धीरे से ऊपर उठाया और फिर से पुर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र फ़ुस्स।
अबकी बार पहले से भी ज्यादा बदबू आई तो मैंने फिर से रुमाल से हवा की और रुमाल जेब में रख लिया,दूसरे कमरे में पत्नी के फोन रखने की आवाज आई। उसके पास आने से पहले ही मैंने अपने बाल ठीक किये और अपने दोनों हाथ टेबल पर रखे। और हलकी सी मुस्कान बिखेरते हुए एकदम शांत बैठ गया मानो कुछ हुआ ही न हो।
पास आकर उसने पूछा के आँखों से पट्टी तो नही हटाई ना? मैंने भी बड़े ही प्यार से बोला "नही जानू नही हटाई।" और फिर उसने surprize बोलते हुए धीरे धीरे से मेरी आँखों से पट्टी हटाई तो सामने क्या देखता हूँ
हमारे सारे दोस्त और उसकी सहेलियां डाइनिंग टेबल पर अपने हाथों से नाक भींचकर बैठे थे, और जोर से बोले, हैप्पी बर्थडे जीजा जी।
एक लड़की इंटरव्यू देने गयी
बॉस - बताओ वो कौन सी चीज़ है जिसके 2 टायर होते हैं?लड़की - बाइक।
बॉस - नहीं, हौंडा बाइक, चलो एक और सवाल, वो कौन सी चीज़ है जिस के 4 टायर होते हैं?
लड़की - कार।
बॉस - नहीं, टोयोटा कार।
लड़की - चल अब तू मेरे सवाल का जवाब दे। वो कोनसी चीज़ है जो दिखने में सफ़ेद है, और बीच में काला अंडा है?
बॉस - हे हे हे, आँख।
लड़की - नहीं, तेरी माँ की आँख।
बोलो ता रारा रा
एक बार एक 2 सीटर हेलीकाप्टर पंजाब के एक गाँव में गिरा। गाँव के सारे लोग राहत कार्य में लग गए और 600 शव निकाल लाए।साला समझ में नहीं आ रहा था कि एसा कौन सा हेलीकाप्टर था जिसमें 600 लोग सवार थे ।
बाद में पता चला कि हेलीकाप्टर कब्रिस्तान में गिरा था ।
बोलो ता रा रा।
----------------------------------
ये भी पढ़ें - इस मॉडल ने पोस्ट की सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें जिन्हे देखकर हैरान रह जायेंगे
No comments:
Post a comment