कुछ लोग अपने माथे पर सिंगल का टैग लगा कर आते हैं। कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन कोई उनके साथ रिश्ते में बंधता ही नहीं है। ऐसा नहीं है कि आप अच्छे नहीं दिखते हैं तो आपके जीवन में कोई नहीं है, आपका तौर-तरीका भी आपको सिर्फ सिंगल ही रहने देता है। लड़कियों से बात करने का एक लहजा होता है। ये सही बात है क्योंकि लड़कियो को बातों का बुरा जल्दी लग जाता है। ऐसे में जब भी आप किसी लड़की से बात करें तो आपको उस लहजे को मेंटेन रखना होता है। लेकिन आप जाने अनजाने में कई बार कुछ गलतियां कर बैठते हैं। खासकर जब आप किसी लड़की से पहली बार मिल रहे हों तो आपका फर्स्ट इंप्रेशन बहुत अच्छा हो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।अगर नहीं रहना है सिंगल तो इन बातों का रखें ध्यान-
ज्यादा डिफेंसिव न हों -
लड़कियां चाहती हैं कि कोई उनका खयाल रखने वाला हो लेकिन कभी कभी लड़के ज्यादा डिफेंसिव हो जाते हैं वे ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे आपकी कितनी केयर करते हैं। हर कोई अपना भला बुरा समझता है, इसलिए ऐसा जरूरी नहीं कि हर बात पर आप अपनी राय दें कुछ फैसले उन्हें खुद ही लेने चाहिए।सोच समझकर करे तारीफ -
लड़कियों को उनकी तारीफ सुनना बहुत पसंद होती है लेकिन कभी कभी ज्यादा और झूठी तारीफ आपका इंप्रेशन खराब कर सकती है। अगर आप झूठी तारीफ करेंगे तो सामने वाला इस बात को तुरंत समझ जाएगा। लड़कियों से बात करते समय ध्यान रहे आपकी बातों से बनावटीपन नहीं लगना चाहिए आप जितना ईमानदार रहेंगे उतना अच्छा रहेगा।--------------------
ये भी पढ़ें - अगर आपके पार्टनर के पास भी हैं ये चीजें, तो समझ लीजिये अटूट है आपका प्यार
------------------------
सही जगह का चुनाव करें -
लड़कियों से बात करने के लिए सही जगह और सही समय का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। किसी काम में व्यस्त होने पर उनसे बात करना ठीक नहीं होगा। अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि लड़का और लड़की बार या डिस्को में मिलते हैं और उनके बीच बातों का दौर शुरू हो जाता है। ऐसा देखा गया है कि बार, डिस्को या पब में उनसे बात करना सबसे ज्यादा ठीक रहता है क्योंकि इस समय वे ज्यादा सोशल मूड में होती हैं और ऐसे में रिजेक्शन का डर कम रहता है।आई कांटेक्ट है जरूरी -
किसी से भी बात करते समय आई कांटेक्ट सबसे जरूरी होता है। लड़कियों से बात करते समय उनकी आंखों में देखकर बात करें इससे ऐसा लगेगा कि आप उनकी बातों में दिलचस्पी ले रहे हैं। आंखों में आंखें डालकर बात करने का मतलब ये नहीं कि आप एकटक उसे घूरते ही रहें इससे लड़की को बहुत ही असहज महसूस होगा।सिर्फ अपनी ही बात न करें -
लड़कों को लड़कियों से बात करते समय इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि जब आप लड़कियों से बात करें तो सिर्फ अपनी ही बात न करें। अक्सर लड़के फुटबाल, क्रिकेट और पॉलीटिक्स की बातें करने लगते हैं। जिनमें ज्यादातर लड़कियों की कोई रुचि नहीं होती। ज्यादा बात करने से आपकी इमेज पर असर पड़ सकता है। उसको अपनी छोटी-छोटी बातों में उलझाएं और देखें कि क्या वह अपनी तरफ से बातों में रूचि लेती है या नहीं।--------------------
ये भी पढ़ें - अगर आपके पार्टनर के पास भी हैं ये चीजें, तो समझ लीजिये अटूट है आपका प्यार
------------------------
No comments:
Post a comment