एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं।
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेचकस है क्या ?
गार्ड बेहोश।
दोस्तों माँ से बड़ा दुनिया में कोई अलार्म बना ही नहीं है
7 बजे उठाने को कहो तो 6 बजे उठाकर कहती है
“8 बज गए उठ जा।”
पप्पू मंदिर के बाहर टहल रहा था
भिखारी - बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे।
पप्पू -अंकल मैं तो सिंगल हूँ।
भिखारी - मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूँ बेटा
पप्पू बेहोश।
दिन भर सोती रहती हो
पति - दिन भर सोती रहती हो।
पत्नी - तो क्या आराम भी ना करूँ।
पति - चाय बना दो जल्दी से।
पत्नी - खुद बना लो ना।
पति - मेरे सर में तेज दर्द है।
पत्नी - हां तो मेरे भी गले में दर्द है।
पति - ठीक है इधर आओ।
तुम मेरा सर दबा दो, और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ।
ज्यादा प्यार करता है
पापा - मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है।
मम्मी - जाओ जाओ ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है।
पापा - अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं।
फिर देखते हैं वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगाया पापा को जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा।
मम्मी - ठीक है।
जैसे ही पत्थर मारा।
बेटा - कौन है बे कमीने।
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ ?
आंटी डॉक्टर के पास गयी
आंटी - मेरे घुटने में बहुत दर्द है।
डॉक्टर - आपका वजन कितना है ?
आंटी - चश्मा लगा के तो 83 किलो है
डॉक्टर - और बिना चश्मे के ?
आंटी - बिना चश्मे के मुझे दिखता ही नहीं ।