कैसा होता है पुत्र मोह, महाभारत में तो था ही अब कलयुग में देखिये लालू ने क्या किया पुत्र मोह में-
पुत्र मोह में धृतराष्ट्र ने हस्तिना पुर गंवाया, मुलायम ने उत्तर प्रदेश, प्रकाश ने पंजाब, और अब लालू ने बिहार गँवा दिया।
नितीश को चारा
और फ्रेंड्स ये रहा दूसरा जोकपप्पू - नितीश कुमार के पास इस्तीफे के आलावा कोई चारा नहीं बचा था।
गप्पू - हाँ भाई सारा चारा तो लालू ने पहले ही खा लिया था।
एक बच्चा जिसे सब्जियां बिलकुल पसंद नहीं है
एक प्यारे से बच्चे की दर्द भरी व्यथा-कीमतें हमेशा आलू प्याज टमाटर जैसी मासूमों की ही बढ़ती हैं।
टिंडे, लौकी, तोरी और करेले जैसी खूंखार सब्जियों की नहीं।
ये भी पढ़ें -अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज विरोधी कानून का दुरुपयोग करते हुए असंतुष्ट पत्नियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को निर्देश दिया कि आरोपों की सच्चाई के बिना इन शिकायतों पर कोई गिरफ्तारी या ज़बरदस्त कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।