रात को ग्यारह बजे
एक आदमी रात को ग्यारह बजे डॉक्टर को फोन करता है और कहता है,
आदमी - डॉक्टर साहब आपने मुझे जो दवाई दी थी उससे मेरी उल्टियां तो बंद हो गयीं लेकिन सांस बहुत तेजी से चल रही है।
डॉक्टर (गुस्से में) - चिंता मत करो सुबह तक वो भी बंद हो जाएगी।
भगवान सबसे ज्यादा खुश कब होते
टीचर क्लास में बड़ी मेहनत से बच्चों को पढ़ा रहा था।
टीचर – पप्पू तेरी घर से बड़ी शिकायतें आती हैं।
पप्पू – मैं तो कुछ भी नहीं करता सर।
टीचर – अच्छा बता, भगवान सबसे ज्यादा खुश कब होते हैं ?
पप्पू (काफी देर सोचकर) –जब किसी लड़की को गुंडे उठा के ले जाएँ, और वो बोले – “भगवान के लिए मुझे छोड़ दो”
टीचर बेहोश।
पप्पू ट्रैफिक जाम में
पप्पू ट्रैफिक जाम में रुका हुआ था, अचानक संता हेलमेट पर खुजाने लगा।
गप्पू - ओ भाईसाब, हैलमेट के ऊपर से क्यों खुजा रहे हो ?
पप्पू - जब तेरी बगल में खुजली होती है, तो शर्ट उतार के खुजाता है क्या ? पागल साला।
सबसे बड़े नेटवर्क
टीचर - दुनिया में दो सबसे बड़े नेटवर्क कौन कौन से हैं ?
पप्पू - जी सबसे बड़े नेटवर्क हैं –
1. ईमेल,
2. फीमेल,
साला पलक झपकते ही, इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं।
टीचर बेहोश।
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा!
पडोसी – अरे आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है।
बापू – क्या करूं, ये साला अपनी माँ पर गया है।
पड़ोसी बेहोश।
आज का ज्ञान,
हमेशा अच्छे कर्म ही करो
और फल की चिंता मत करो, फल में क्या रखा है वो तो “बाजार में भी मिल जायेंगे”
ज्ञान समाप्त।
बेटा शहर से पढाई करके लौटा
बाप - क्या कर रहे हो ?
बेटा - पापा नहाने जा रहा हूँ।
बाप - वो तो ठीक है बेटा, पर आगे क्या सोचा है?
बेटा - बस बाल्टी भर जाये फिर मोटर बंद कर दूंगा।
बाप बेहोश।